Lyrics

दिल है तू नादाँ रहता क्यूँ परेशाँ? तक़दीर को तू क्यूँ कोसे? ख़ुशियों से अंजाँ हर-पल को तराशे अपनी नज़रों से, नज़रों से छोटी-छोटी ख़ुशियाँ हैं मेहरबाँ नदियाँ, ये पंक्षी, ये हवाएँ है तुझसे कुछ कहना चाहें जब जाए रास्तों का अँधेरा क्यूँ ना देखे सवेरा, मुस्कुराए? है अंदर से टूटा ख़ुदा से है क्यूँ तू रूठा? ज़िंदगी का तू मारा है ख़ुद ही से क्यूँ हारा? दिल को बना ले एक पंक्षी, पंक्षी उड़ जा होके बेफ़किर खुलके जी ले हर लम्हों को, लम्हों को उड़ने से ना तू डर नदियाँ, ये पंक्षी, ये हवाएँ है तुझसे कुछ कहना चाहें जब जाए रास्तों का अँधेरा क्यूँ ना देखे सवेरा, मुस्कुराए? ख़ुशियों से है क्यूँ तू दूर? कहाँ खोया चेहरे का नूर? आ थाम ले तू मेरा हाथ ख़ुशी को बना ले ये फ़ितूर नि-सा, नि-सा, रे रे-सा, नि-सा, नि-सा, नि-सा, नि-सा, रे रे-सा, नि-सा, नि-सा, सा-सा, रे-सा-सा, नि-सा-सा, रे-नि-सा, नि-सा नि-सा-सा-धा-रे-सा-सा, नि-सा-सा-धा-रे-सा-सा नि-सा-सा, धा-सा-सा, नि-सा-सा, धा-सा-सा नि-सा-धा, नि-सा-धा, नि-सा-धा नि-सा-मा, नि-सा-मा, नि-सा-मा नि-सा-पा, नि-सा-पा, नि-सा-पा नि-सा-धा, मा, पा, दा, मा, पा, गा, रे, नि-सा नि-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा, सा-सा, सा-सा नि-सा-धा, नि-सा-धा, नि-सा-धा, नि-सा-धा, नि-सा-धा, नि-सा-रे-सा-सा
Writer(s): Last Minute India Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out