Listen to Rain Bhari Kaari (Maajhi) by KK

Rain Bhari Kaari (Maajhi)

KK

Indian Pop

Music Video

Rain Bhari Kaari - Humsafar | Lyric Video | KK | Mehboob
Watch {trackName} music video by {artistName}

Featured In

Credits

PERFORMING ARTISTS
KK
KK
Performer
COMPOSITION & LYRICS
KK
KK
Composer
Mehboob
Mehboob
Lyrics

Lyrics

रैन भई कारी-कारी, दिन उजियारा नैयाँ तो देखें, नदियाँ की धारा हाथ तोरे माझी, सुन "ज़िंदगी की नैयाँ नदियाँ किनारा, नदियाँ किनारा" सागर को जाती है, ढूँढे हैं ये किनारा दीवानी ये नदी, गाती हैं हर धारा सागर को जाती है, ढूँढे हैं ये किनारा दीवानी ये नदी, गाती हैं हर धारा बहते ही जाना, जुस्तजू में किसी की राहें बनाना, जैसे हो तुम नदी (വള്ളം തോണി, വള്ളം തോണി) (വള്ളം തോണി, വള്ളം തോണി) (വള്ളം തോണി, വള്ളം തോണി) (വള്ളം തോണി, വള്ളം തോണി) सागर को जाती है, ढूँढे हैं ये किनारा दीवानी ये नदी, गाती हैं हर धारा बहते ही जाना, जुस्तजू में किसी की राहें बनाना, जैसे हो तुम नदी बहते हुए, राहों में कभी मिले फूलों के संग पत्थर कहीं बहते हुए, राहों में कभी मिले फूलों के संग पत्थर कहीं कभी उन्हें बहाँ के ले चली कभी तो वो बच के भी चली मगर ये रुकी ना कभी, oh oh oh सागर को जाती है, ढूँढे हैं ये किनारा दीवानी ये नदी, गाती हैं हर धारा दिल माझी हैं, ज़िंदगी हैं नदी सपनों की नाव सजते ही चली दिल माझी हैं, ज़िंदगी हैं नदी सपनों की नाव सजते ही चली ये हौले-हौले झूलेगी कभी ये हिचकौले खाएगी कभी मगर ये टूटे ना कहीं, oh-oh-oh हाथ तोरे-मोरे माझी, ओ-रे, मोरे, राजा ज़िंदगी की नैयाँ, नदियाँ किनारा हाथ तोरे-मोरे माझी, ओ-रे, मोरे, राजा ज़िंदगी की नैयाँ, नदियाँ किनारा हाथ तोरे-मोरे माझी, ओ-रे, मोरे, राजा ज़िंदगी की नैयाँ, नदियाँ किनारा रैन भई कारी-कारी, दिन उजियारा नैयाँ तो देखें, नदियाँ की धारा हाथ तोरे माझी, ज़िंदगी की नैयाँ, ज़िंदगी की नैयाँ
Writer(s): Kk, Mehboob Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out