Music Video

Featured In

Credits

PERFORMING ARTISTS
Aavrutti
Aavrutti
Vocals
Frenzzy
Frenzzy
Vocals
Saifan
Saifan
Vocals
Sammohit
Sammohit
Vocals
Sledge
Sledge
Vocals
BJ the Chicago Kid
BJ the Chicago Kid
Vocals
COMPOSITION & LYRICS
Frenzzy
Frenzzy
Songwriter
Saifan
Saifan
Songwriter
Sammohit
Sammohit
Songwriter
Sledge
Sledge
Songwriter
Karan Kanchan
Karan Kanchan
Composer
PRODUCTION & ENGINEERING
Karan Kanchan
Karan Kanchan
Producer
Hanish Taneja
Hanish Taneja
Mixing Engineer
Ashyar Balsara
Ashyar Balsara
Recording Engineer

Lyrics

(Aavrutti) कौन है सही? कौन है ग़लत? कौन है कितना असल? नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) कौन है सही? कौन है ग़लत? कौन है कितना असल? नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) तीखे बोल कहते लोग, अपनी काफ़ी hustle नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) तीखे बोल कहते लोग, अपनी काफ़ी hustle नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Ayy, ayy, sledge) गिर के, उठ के ये लड़के चुनते रास्ते अब हैं खुद से हाँ, लड़ के सब से मुझको, जाना ताक़त ज़िद्दी पन में या ले चलूँ में तुझको मेरे ये दिमाग़ में? जहाँ पे सारे शब्दों की बहार हैं जिस से कहानियाँ जो लिखतें मतलब हम हैं rap की दूसरी पीढ़ी क़िस्मत देती है सहारा, बनके अपनी सीढ़ी लोगों को समझे ना, जो बातें बोल दे इतने गहरी है तब्दील अपने भेस में, जो करें खुद से देरी, मुझसे कह रही बेफ़िकर हम ज़ख्मी दिल, हम खोले ताले ये दरवाज़े, मिलती चाभी, लेके भागे एक ही रूप के १०० इशारे, मतलब क्या है? खुद से लड़ के जो करते हम बातें यहाँ पे पहुँचे ना वो लोगों तक जो सुनते नहीं हैं rap कहाँ पे ये सबका काम कब से? लगा तू कान झट से लगे तेरे को हम हैं नये, जो कर रहे हैं rap कल से नया सब कुछ, तू पुराना, खाली जेब से क्या चुराना? मिट्टी में दबा खज़ाना, अपनी कहानी नया ज़माना ਹਾਂ, ਤੁਰਦਾ ਸਿੱਧਾ ਮੰਜ਼ਿਲ ਵੱਲ ਮੈਂ ਨਾ ਦੇਖਾਂ ਹੁਣ ਆਸੇ-ਪਾਸੇ ਕਿਉਂਕਿ ਓਹੀ ਮੁੰਡੇ ਨੇ ਜੋ ਪਹਿਲਾਂ ਮੇਰੇ 'ਤੇ ਸੀ ਹੱਸੇ ਸਾਮ੍ਹਣਾ ਹੁਣ ਹੈਗਾ ਮੇਰਾ ਆਪਣੇ ਆਪ ਤੋਂ ਮੈਂ ਖੁਸ਼ ਕਾਫ਼ੀ ਰਹਿੰਦਾ, ਇਹਦੇ ਵਿੱਚ ਲਾਭ ਬਹੁਤ ਖ਼ਵਾਬ ਬਹੁਤ ਮੇਰੇ, ਹੋਣੇ ਹੌਲ਼ੀ-ਹੌਲ਼ੀ ਪੂਰੇ ਬੱਸ ਤੂੰ ਗੱਲਾਂ ਕਰਨ ਜੋਗਾ, ਅਸਲੀਅਤ 'ਚ ਤੂੰ ਤਾਂ ਦੂਰ ਏ ਗੱਲਾਂ ਲੱਗਦੀ ਮੇਰੀ ਕੌੜੀ, ਕਿਉਂਕਿ ਬੋਲੀਆਂ ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਬਾਰੇ ਸ਼ੇਰਾਂ ਦੇ ਆਂ ਪੁੱਤ ਅਸੀਂ, ਹੌਂਸਲਾ ਨਾ ਕਦੇ ਹਾਰੇ ਲਾਰੇ ਲਾਉਂਦਾ ਫ਼ਿਰਦਾ ਸੀ ਤੇਰੇ ਅੱਗੇ-ਪਿੱਛੇ ਕਿਸਮਤ ਏ ਵਧੀਆ, time 'ਤੇ ਮੈਨੂੰ ਅੱਗੇ ਖਿੱਚੇ ਅਸੀਂ ਕਰਦੇ ਜੋ face, ਨਾ ਤੂੰ ਕਰ ਸਕਦਾ chase ਤੇਰੇ ਖਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਲੱਗ 'ਤੇ ਵਿਖਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਲੱਗ ਦੰਦ ਹੋਣਾ ਨਈਂ ਕੁਝ ਤੇਰੇ ਤੋਂ, ਤੂੰ ਹੈਗਾ ਸਿਰਫ਼ ਗੱਲਾਂ ਦਾ ਮਾਰਾ ਦਿੱਤਾ ਸਭ ਦਾ ਸਾਥ ਪਰ ਨਾ ਕਿਸੇ ਦਾ ਮੈਂ ਕੀਤਾ ਮਾੜਾ ਸੁਪਨੇ ਮੇਰੇ ਅਲੱਗ 'ਤੇ ਦੱਸ ਤੇਰਾ ਇਹਦੇ 'ਚ ਕੀ ਜਾਂਦਾ? ਲਿਖਾਂ ਮੈਂ ਹਾਲਾਤ ਆਪਣੇ, ਨਾ ਕੋਈ ਐਥੇ ਗੰਦ, ਯਾਰਾ (Aavrutti) कौन है सही? कौन है ग़लत? कौन है कितना असल? नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) कौन है सही? कौन है ग़लत? कौन है कितना असल? नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) तीखे बोल कहते लोग, अपनी काफ़ी hustle नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) तीखे बोल कहते लोग, अपनी काफ़ी hustle नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल ज़मीं को छू के चलना सीखा, मुँह पे गिर के उठना सीखा बुज़दिलों से फ़ासलें, किस से झुकना नहीं सीखा जीत देखी ना है खुद की, लेकिन जीत के दिखाना ऊँचा तख़्त दिखता, लेकिन उसको झट से हैं पाना ज़िन्दगी ये क्या है? इसमें कितने बनते सगे जो देते साथ कभी, वहीं जाके पीछे हँसते लेकिन ये आम बात ज़माने से हैं चलती आती नियत अपनी साफ़, नया ज़माना लेके आगे चलते तू चल दे, तेरा कोई काम-काज नहीं हैं जो ये साथ आज सब नकली, अपना फ़ासला सही है तू है नाग साँप जो डस के सीधा भागता सही है बदल चाल अब तू अपनी, तू बस जानता वहीं है Flow tight, ये bars सीधा beat को दे kill कभी flight में भी, लेकिन अपना local feel ये सब भेड़ चाल चलन में ख़ुद की जीत नया ज़माना लेके आए बनके सब से ढीठ (Yeah) खुद से खुदके हैं तरीक़ें, ना कि चलते नक्शों पे बैठे बना के लक्ष्य, और तुम दस क़दम पे थक चुके ये है फ़रक तो लगता वक़्त, और लगता वक़्त लगने दो ज़माना जीता आज में, ना याद रखे कल तुझे तो चलते जा तू भूल के ना क़ैद उसूल में हैं धूल से आते सब, फिर वापस जाते हैं धूल में ईनाम है ये ज़िन्दगी का, देती हर किसी को जो ना कुछ हैं मिलता बेमतलब का दूसरों पे झुल के हैं लाए हम नया ज़माना, कहते अब सभी को मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे, बातें सीने पे लगी जो इत्तेफ़ाक़ से हक़ीक़त बनते जा रहे हैं सपने तुम बैठो गड़ा के नजरें ये पहला पड़ाव, अभी तो चढ़नी सीढियाँ हैं जो कहते थे ग़लत, वो अब कहाँ हैं? चल नमस्ते कर के काम सब को अब बताएँ रखता हँसके जब लगते number याद कर कभी तो रोशनी जो तीर ना अँधेरे में चलाए (Aavrutti) कौन है सही? कौन है ग़लत? कौन है कितना असल? नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) कौन है सही? कौन है ग़लत? कौन है कितना असल? नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) तीखे बोल कहते लोग, अपनी काफ़ी hustle नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल (Aavrutti) तीखे बोल कहते लोग, अपनी काफ़ी hustle नया ज़माना लेके आए अपनी अलग नसल
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Get up to 2 months free of Apple Music
instagramSharePathic_arrow_out